भागलपुर, अक्टूबर 7 -- बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, नवगछिया में कॉलेज के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधान परिषद सदस्य एमएलसी डॉ. एनके यादव ने भाग लिया और कॉलेज की उपलब्धियों एवं विकासात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया। डॉ. यादव ने कॉलेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों का विकास समाज के सर्वांगीण प्रगति का आधार है। उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की और निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की, साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी कॉलेज को आवश्यकता होगी, वे हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...