बागपत, अगस्त 23 -- बड़ौत। नगर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक कमरे की छत का प्लास्टर तीन छात्रों पर गिर गया। हादसे में तीन छात्र घायल लहूलुहान हो गए। इससे कॉलेज में अफरा तफरी मच गई। वहीं प्रधानाचार्य ने आनन-फानन में घायल छात्रों को निजी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। शुक्रवार को कॉलेज परिसर की पहली मंजिल के कमरा नंबर 17 में कक्षा 10 सी में 27 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इस बीच अचानक कमरे की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा छात्रों के ऊपर गिर गया। छात्र उवैस के सिर पर प्लास्ट गिरने से लहूलुहान हो गया। इसके अलावा दो अन्य छात्र दानिश और साहबान को भी चोटें आईं। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और शिक्षकों की मदद से घायल छात्रों को लेकर नगर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इलाज के बाद परिजन छात्रों...