लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- गोला के पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रबंधक और प्रधानाचार्य के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद का सबसे बड़ा असर छात्रों पर पड़ गया है। मतभेद के कारण कॉलेज का बोर्ड परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया, जिससे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक असमंजस और चिंता में हैं। जिसे लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में पुरातन छात्रों का कहना है कि यह कॉलेज न केवल जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी ख्याति रखता है। इस संस्था ने उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिए हैं, साथ ही राजनीति क्षेत्र में कई नामी राजनेता भी तैयार किए हैं। उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के कारण सुदूर जिलों से भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए यहां आते रहे हैं। छात्रों ने बताया कि अचानक परीक्षा केंद्र को ...