सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने गोसाईपुर स्थित सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जिला पदाधिकारी रिची पांडेय को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। विधायक पिंटू सरस्वती पूजा के अवसर पर कॉलेज पहुंचे थे, जहां छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की कई गंभीर कमियों व अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। विधायक पिंटु ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि छात्रों के अनुसार कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। आरोप है कि लापरवाही के कारण कॉलेज के एक छात्रा की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि छात्र के बीमार पड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन से लेकर सदर अस्पताल तक इलाज में लापरवाही बढ़ती गई, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई। इस घट...