कन्नौज, जनवरी 26 -- तालग्राम(कन्नौज), संवाददाता। ताहपुर में सोमवार को एक इंटर कॉलेज का नाम बदले जाने को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में बदले हुए नाम का पोस्टर लगाया गया। जानकारी होने पर कॉलेज प्रबंधन के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव पटेल ने अन्य पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व उपाध्यक्ष गौरव पटेल ने कॉलेज के प्रबंधक विजय कनौजिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कथित साठगांठ के तहत प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 41 सदस्यों को बिना किसी पूर्व सूचना के निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद नई प्रबंधन समिति का गठन कर कॉलेज का नाम अशोक गंगवार इंटर कॉलेज से बदलकर सुशीला देवी तेज सिंह इंटर कॉलेज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन कॉलेज परिसर में नए ...