पलामू, जनवरी 16 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा कस्बे में स्थित बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज के वित्त रहित शिक्षकों ने शुक्रवार को कॉलेज में ताला बंद करके गेट पर प्रदर्शन किया। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा झारखंड प्रदेश के आह्वान पर सभी वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मनु देव मेहता के नेतृत्व में शैक्षणिक हड़ताल में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि संघ के वित्त रहित शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ झारखंड के द्वारा धरना- प्रदर्शन के माध्यम से हमेशा आंदोलन करके मांग की जाती रही है। परंतु मांगे को अनसुना किया जा रहा है। प्रो. प्रतिमा कुमारी , प्रो.निकिता कुमारी, प्रो बिंदु कुमारी, भोला मेहता, विशाल सिंह, सुदामा प्रसाद, अभिमन्यु सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...