गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दो मेरिट सूची जारी करने के बाद अब शहर के तीन कॉलेजों में 50 फीसदी खाली सीटों पर बुधवार को ओपन काउंसिलिंग आयोजित की गई। सोमवार को दूसरी मेरिट सूची के तहत फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। 10 जुलाई को दोबारा ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 11 से 17 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकेंगे। शहर के द्रोणाचार्य कॉलेज, सेक्टर-14 महिला कॉलेज, सेक्टर-9 के राजकीय कॉलेज समेत अन्य संस्थानों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए जैसी संकायों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। बुधवार से कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। ओपन काउंसिलिंग में वे सभी छात्रों ने भाग लिया। जिनका नाम पहली या ...