दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली में फिर यू-स्पेशल बसों ने वापसी की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को छात्रों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प देने के प्रयास में, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए यू-स्पेशल बस सेवा को फिर से शुरू किया। इस यू-स्पेशल बस सेवा को 25 बसों के साथ शुरू किया गया है, जो डीयू (DU) के 67 कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को कवर करेंगी। इस बीच रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल से इस स्पेशल बस का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह युवाओं के साथ देशभक्ति गाना गुनगुनाती दिख रही हैं। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा कि कॉलेज, दोस्ती और गिटार..लौट आई है U-SPECIAL। 28 सेकेंड की इस छोटी सी क्लिप में सीएम आगे की सीट पर बैठी हैं तो वहीं उनके सामने एक युवा गिटार बजाने के साथ ऐ मेरे वतन... गान...