बिजनौर, दिसम्बर 22 -- क्रिसमस तथा नए साल के मौके पर वन्यजीव सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित करते हुए वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कॉर्बेट प्रशासन द्वारा क्रिसमस तथा नए साल के मौके पर पार्क क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। यूपी से सटी कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा पर ई-सर्विलांस सिस्टम तथा ड्रोन कैमरों सहित आधुनिक तकनीक के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। शिकारियों और वन्यजीव तस्करों की घुसपैठ की आशंका के चलते नए साल के मौके पर पार्क के संवेदनशील इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कॉर्बेट में कई गश्ती दल तैनात किए गए हैं। हाथी और डॉग स्क्वायड की मदद से जंगलों में पेट्रोलिंग की जा रही है। अपराधियों के प्रवेश वाले संभावित इलाकों में विशे...