बिजनौर, अगस्त 29 -- ऑपरेशन मानसून के तहत शिकार की रोकथाम के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की अंतरराज्यीय सीमा पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। मानसून सत्र के चलते शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार की आशंका के मद्देनजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की अंतरराज्यीय सीमा पर फ्लैग मार्च निकाला गया। शुक्रवार को कालागढ़, ढेला ओर झिरना रेंज के वनकर्मी एकत्र हुए। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को गश्त के दौरान संभावित ठिकानों पर नजर रखने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल की अगुआई में वनकर्मियों द्वारा अंतरराज्यीय सीमा पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च झिरना से शुरू होकर पतरामपुर, कल्लूवाला और भिक्कावाला से होते हुए कालागढ़ पहुंचा। फ्लैग मार्...