रामनगर, जुलाई 7 -- रामनगर। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कॉर्बेट के जंगलों में पौधरोपण कर संरक्षण की अपील की गई। सोमवार को भाजपा नेता मदन जोशी ने बिजरानी जोन में पौधे रोपे। इसके अलावा रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला, मदन जोशी, रवि थपलियाल, मोहन चंद्र उप्रेती ने सांवल्दे, कानिया, गौजानी, आमडंडा, रिंगौड़ा, लदुवा और बिजरानी वन परिसर में पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...