वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रो. ओमशंकर ने मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कॉर्डियोलॉजी विभाग को बंद करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के एक हिस्से का ताला तोड़कर आधी रात को उसमें काम शुरू किया गया। वहां पर कैंटीन बनाने की योजना चल रही है। प्रो. ओमशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि योजना के तहत चिकित्सा अधीक्षक ने पहले कार्डियोलॉजी विभाग के 47 बेड, पुराना कैथ लैब तथा सीसीयू को जबरन अपने कब्ज़े में ले लिया। उसके बाद उन्होंने ने इनमें से कुछ बिस्तर अपने मेडिसिन विभाग को तथा शेष बेड सर्जरी विभाग को दे दिए। अब उसी कड़ी में कार्डियोलॉजी विभाग के लिए निर्धारित लाइब्रेरी, सेमिनार रूम, कंसल्टेंट चैंबर, पीएचडी शोधार्थियों...