कानपुर, सितम्बर 30 -- कानपुर। एलपीएस ह्रदय रोग संस्थान में लीडलेस (कैप्सूल) पेसमेकर का सफल प्रत्यारोपण किया गया। डायरेक्टर डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि खलासी लाइन निवासी 75 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा का वर्ष 2013 में सफल ऑपरेशन किया गया था। 2022 में बैटरी बदलने के दौरान संक्रमण हो गया था। इस बार संक्रमण के चलते एपिकार्डियल पेसमेकर लगाना संभव नहीं था। इस वजह से उन्हें वायरलेस पेसमेकर लगाया गया। इसकी बैटरी की आयु 18 वर्ष से अधिक है। स्क्रू खोलकर बैटरी भी आसानी से बदली जा सकती है। पेसमेकर लगाने में डॉ. उमेश्वर पांडेय, डॉ. संतोष, डॉ. अवधेश और डॉ. मुकेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...