वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मोतीलाल ओसवाल जैसे बड़े कॉरपोरेट ग्रुप के शेयर में निवेश कराने के नाम पर शिवपुर के काजीसराय निवासी नीरज श्रीवास्तव से 43 लाख रुपये और सेंट्रल जेल रोड के वरुणा एन्क्लेव निवासी विश्व प्रताप सिंह से 15 लाख रुपये ठग लिये गए। मोतीलाल ओसवाल के नाम से एक महिला एवं अन्य ने फर्जी ऐप तैयार कर लोगों से साइबर ठगी की। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। काजीसराय (शिवपुर) के नीरज श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया है कि एक लिंक के माध्यम से मोतीलाल ओसवाल के मोबाइल ऐप में निवेश की जानकारी मिली। इसमें डी-मैट अकाउंट खुलवाकर निवेश करने की बात कही गई। अनन्या मेहता नामक महिला का व्हाट्सएप कॉल आया। उसने कहा कि 10 से 25 फीसदी प्रतिदिन लाभ के लिए बल्क ट्रेड में पैसा निवेश करें। शुरू में नीरज ने एक लाख रुपये निवेश कि...