लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सत्यम, शिवम एवं सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने नगर पंचायत के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रखा। नगर पंचायत पर अवैध एवं मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने सामूहिक रूप से मंगलवार को भी अपनी सभी दुकानें बंद रखीं। दुकानदार संदीप कुमार,चंद्रशेखर आजाद,मो़ इरफान,प्रदीप ठाकुर,मुकेश ठाकुर,भोला प्रसाद,सुधीर प्रसाद,मनोज कुमार,संतोष कुमार,नवल प्रसाद आदि का कहना है कि दुकानदारों की दुकानों का एग्रीमेंट रिन्यूअल होना है, लेकिन अब तक नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। जबकि सरकारी प्रावधान के अनुसार बोर्ड की बैठक के बाद ही किराया या अन्य राशि बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। दुकानदारों ने कहा कि रिन्यूअल के नाम पर पिछले 10 वर्षों का भाड़ा बढ़ाकर दुकानदारों से ए...