नई दिल्ली, जून 25 -- बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और निर्माता कश्मीरा शाह ने अपने पति और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के जन्मदिन पर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे सभी हैरान रह गए। उन्होंने खुद को एक लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal गिफ्ट की है। यही नहीं कश्मीरा बॉलीवुड की पहली हस्ती बन गई हैं, जिनके पास यह हाई-टेक इलेक्ट्रिक ईवी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 26km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस 7-सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंटजन्मदिन पर 'शॉकिंग' सरप्राइज मजेदार अंदाज में कृष्णा ने कहा कि 'इलेक्ट्रिक कार लेके मुझे इलेक्ट्रिक शॉक दे दिया' यानी इलेक्ट्रिक कार लेकर मुझे झटका दे दिया। ये पूरा पल लैंडमार्क BYD (Landmark BYD) मुंबई के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार कृष्णा, कश्...