कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कॉमर्स इंटर कॉलेज, करमा में इंटरमीडिएट के नए सत्र में नामांकन शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी प्राचार्या आभा सहाय की ओर से दी गई है। इंटर कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सीधा नामांकन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए कॉलेज में सीट निर्धारित है। समय से मैट्रिक पास होने वाले बच्चे नामांकन करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...