नई दिल्ली, अगस्त 27 -- कॉफी में घी मिलाकर पीने के बारे में काफी बार सुना होगा। खासतौर पर एक्ट्रेसेज इस ड्रिंक के फायदे बताती हैं। दरअसल,घी कॉफी इंटरमिटेंट फास्टिंग करने वालों के बीच, लो कार्ब खाने वाले और कुछ लोग इसे ब्रेकफास्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर पीते हैं। लेकिन क्या घी कॉफी या जिसे बुलेट कॉफी भी बोलते हैं। वो हर किसी को फायदा पहुंचाती है भी है या नहीं। दरअसल, इस कॉफी के कई सारे फायदे बताए जाते हैं। ये डाइजेशन इंप्रूव करने से लेकर वेट लॉस में मदद करती है। इससे एनर्जी का लेवल बढ़ता है और ये ज्यादा एक्सरसाइज करने में मदद करती है। लेकिन इसके साथ ही कुछ लोगों को भूलकर भी घी कॉफी नहीं पीना चाहिए। नहीं तो ये फायदे पहुंचाने की बजाय नुकसान करेगी। जानें किन लोगों को भूलकर भी घी कॉफी नहीं पीना चाहिए।डायबिटीज में नहीं पीना चाहिए बुलेट कॉफी घी ...