एटा, अगस्त 26 -- कॉपी पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर दी। जानकारी होने पर अभिभावक और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी स्कूल में पहुंच गए। स्कूल में हंगामा शुरू हो गया। हंगामा होने पर पहुंची पुलिस शिक्षक को कोतवाली देहात ले आई। मामले में छात्र के पिता ने तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र कस्बा मरथरा में आर्य चिल्ड्रन केयर कॉन्वेट स्कूल है। इसमें मारहरा दरवाजा निवासी शिक्षक साकिर हुसैन भी पढ़ाते हैं। यह अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं। 13 अगस्त को स्कूल के कुछ बच्चों ने कॉपियों पर जय श्रीराम लिख लिया था। इसे लेकर शिक्षक ने आपत्ति जताते हुए गोला कर दिया था और आगे से यह सब नहीं लिखने की चेतावनी दी थी। जानकारी पर 14 अगस्त को अभिभावक, भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के पदाधिकारी योग...