सीतापुर, जनवरी 13 -- सीतापुर , संवाददाता । शहर कोतवाली में एक दुकान से एचपी के नकली प्रोडक्ट मिले। कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खुशमीत सिंह के मुताबिक वह आई फोन आउट सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सर्च आफिसर के पद पर नियुक्त हैं। वह अपने सहकर्मी संजीव कुमार तोमर के साथ नकली एच पी टोनर की जांच में सीतापुर आये थे । पुलिस के साथ वह प्रेमनगर स्थित नेट सर्विसिज कम्प्यूटर एण्ड रिपेयरिंग वर्क दुकान पर पहुंचे। दुकान पर एचपी टोनर के नकली 18 पीस बरामद हुए। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला के मुताबिक खुशमीत सिंह की तहरीर पर दुकान मालिक आर्य नगर निवासी शशी वाजपेयी पर कापीराइट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...