रांची, अगस्त 29 -- रांची, संवाददाता। रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने शुक्रवार को फार्माकोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फार्माकोलॉजी विभाग ने कॉर्पस फंड के सदुपयोग में अन्य विभागों के लिए मिसाल पेश की है। विभाग ने अब तक प्राप्त 5 लाख रुपये के कॉर्पस फंड से 2.5 लाख रुपये खर्च करते हुए टूटे फर्श, टूटी खिड़कियों, परदे आदि की मरम्मत व नवीनीकरण कर विभाग को सुदृढ़ बनाया है। बाकी के विभागों को इसी तरह कॉर्पस फंड का इस्तेमाल अपने विभाग को सुदृढ़ करने में लगाना चाहिए। मौके पर फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ आभा कुमारी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक-2 डॉ राजीव रंजन व विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...