नई दिल्ली, जून 13 -- आपने कभी न कभी बचपन में यह हसरत जरूर पाली होगी कि आप बड़े हो कर पायलट बनेंगे। यदि यह इच्छा अभी भी तीव्र है तो आइए जानते हैं भारत में कैसे पायलट बना जाता है। भारत में कई पायलट ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स न केवल उड़ान भरने की तकनीक सिखाते हैं, बल्कि नेविगेशन, एअरक्राफ्ट ऑपरेशन और एविएशन से जुड़ी तमाम अहम जानकारी भी देते हैं।कौन-कौन से पायलट कोर्स होते हैं? भारत में कई तरह के पायलट लाइसेंस कोर्स उपलब्ध हैं, जिनकी एक लिस्ट यहां दी गई है -स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (SPL)प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL)कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL)एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL)फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग (FIR)मल्टी-क्रू पायलट लाइसेंस (MPL)रिमोट पायलट लाइसेंस (ड्रोन ऑपरेटर के लिए)पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? पायलट कोर्स ...