गंगापार, जून 14 -- निर्माण कार्य की वजह से नहर का संचालन रोक दिया गया है, जिससे पकरी सेवार सहित संबधित गांवों के किसान अभी तक अपने खेतों में धान की पौध तैयार नहीं कर सके। किसान शारदा प्रसाद यादव, माता चरण द्विवेदी, सोनू दुबे, रमेश चन्द्र पांडेय सहित कई ने बताया कि नहर का संचालन रोक दिए जाने से जहां किसान अपने खेतों में धान की पौध नहीं उगा सके, वहीं दूसरी ओर तालाब पूरी तरह सूखे पड़े हैं जिससे पशु पक्षी बेहाल हैं, बेजुबान छुट्टा पशु पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। किसानों ने बताया कि पूर्व सिंचाई मंत्री रेवती रमण सिंह ने नहर विस्तार के नाम पर शासन से करोड़ों रुपये की मंजूरी करा रखी थी, इस धन से पंप नहर का पानी दशरथपुर, बारा व तरवाई सहित आधे दर्जन गांवों के किसानों को सिंचाई का पानी देना था, लेकिन विस्तार के बाद पकरी सेवार के अन्तिम छोर तक कि...