दिल्ली, अगस्त 19 -- विपक्षी पार्टियों के "इंडिया" ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव में उतारने का फैसला किया है.जानिए कैसे होता है भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव.उपराष्ट्रपति का चुनाव नौ सितंबर को होना है.सत्ताधारी एनडीए पहले ही भारतीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता और इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुका है.विपक्ष के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं.विपक्ष की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को बताया कि इंडिया ब्लॉक् की सभी पार्टियों ने मिल कर एक "कॉमन कैंडिडेट" को चुनाव में खड़ा करने का फैसला लिया है.दोनों उम्मीदवारों का परिचयउन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों का सर्वसम्मत...