लखनऊ, अक्टूबर 1 -- कैसरबाग मछली मंडी स्थित मैरिस मार्केट को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा खुलासा किया है। इंजीनियरों और कर्मचारियों की टीम ने सर्वे के बाद कहा है कि यह ऐतिहासिक बाजार अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसी मार्केट में पिछले महीने एक 50 वर्ष पुराना विशाल पीपल का वृक्ष अचानक गिर पड़ा था। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना बाजार की खतरनाक स्थिति को बता रहा है। मकानों में दरारें, 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं एलडीए द्वारा कराए गए निरीक्षण में पाया गया कि मैरिस मार्केट के मकानों में जगह-जगह गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। बारिश के दौरान स्थिति और अधिक बिगड़ जाती है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि कभी भी इमारत भर भराकर ...