आजमगढ़, सितम्बर 17 -- रानी की सराय। स्थानी बाजार के रुदरी मोड़ पर सब्जी विक्रेता की दुकान से कैश बाक्स लेकर बाइक सवार फरार हो गए। विजेंदर की सब्जी की दुकान है। मंगलवार की सुबह दुकान पर उसकी पत्नी थी, वह किसी काम से पास की दूसरी दुकान पर चली गई थी। इस दौरान दुकान पर आए बाइक सवार युवक कैश बाक्स लेकर फरार हो गये। कैश बाक्स में करीब तीन हजार रुपये थे। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। शोहदे कर रहे छात्राओं पर छीटाकशी रानी की सराय। क्षेत्र के स्कूलों के आस-पास शोहदों की हरकतों से छात्राएं परेशान हैं। स्कूल के पास और रास्तों पर छात्राओं पर छीटाकशी करते हैं। कस्बे के निजामाबाद मार्ग, रुदरी मार्ग, सेठवल मार्ग पर दर्जन भर शिक्षण संस्थान है। इन संस्थाओं में छात्रों के साथ छात्राएं भी शि...