बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली विभाग में कार्यरत टीजी-टू की तैनाती विद्युत उपकेंद्रों पर करने की हो रही है। टीजी-टू से अब केवल परिचालन का ही कार्य लिया जाएगा। संविदा कर्मियों की संख्या में की जा रही कटौती के क्रम में पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से यह कदम उठाया गया है। डिस्कॉम की ओर से पत्र भेजकर सभी विद्युत वितरण खंड से टीजी-टू की तैनाती के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। बिजली विभाग में विभागीय टीजी-टू की तैनाती है। आम तौर से इनसें विद्युत उपकेंद्रों के संचालन का कार्य न लेकर कैश काउंटर, जेएमटी, डिवीजन में ड्राफ्टमैन, एसएसओ जनरल ड्यूटी व अन्य विभागीय कार्य लिया जा रहा है। आमतौर से सभी खंड में लिपिक की कमी है। ऐसे में टीजी-टू को कैश काउंटर पर लगा दिया जा रहा है। इसी के साथ डिवीजन में अन्य कार्य भी उनसे लिए जा रहे हैं। डिस्कॉम क...