बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- कैलिफोर्निया की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण प्रसव और नवजात शिशुओं के उपचार की बारीकियों को जाना फोटो : सदर अस्पताल टीम: सदर अस्पताल में मंगलवार को प्रसव वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेती कैलिफोर्निया की जैन्सी व अन्य । बिहारशरीफ एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को कैलिफोर्निया की टीम ने प्रसव कक्ष और एसएनसीयू का निरीक्षण किया। टीम की सदस्य जैन्सी, डॉ. सीमा और दिव्या ने बताया कि मातृ मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर में कम करने और सुरक्षित प्रसव और नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रसव कक्ष एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमताओं को और बेहतर बनाने पर विचार किया गया।...