चम्पावत, जुलाई 13 -- टनकपुर में बम बम भोले उद्घघोष के साथ कैलास मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गया है। रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह पर्यटक आवास गृह से पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 46 सदस्यीय दल को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने, स्वास्थ्य परीक्षण और यात्रा मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था की है। रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया, पर्यटक आवास गृह में मिली सुविधाओं से यात्री प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, अवनीश कुमार, मनीष मेहरा, दीपा देवी, महेश कुमार आदि मौजूद थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...