बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- कैलाश पासवान को 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि फोटो : 11 नालंदा 02 : नोना गांव श्रद्धांजलि सभा में बौद्ध श्रद्धालु व ग्रामीण। नालंदा, निज संवाददाता। प्रखंड के नोना गांव में प्रख्यात समाजसेवी स्व. कैलाश पासवान की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। नव नालंदा महाविहार के आचार्य डॉ. धम्मज्योति के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने स्व. कैलाश पासवान एवं स्व. सत्यादेवी की आत्मा की शांति के लिए विशेष मंगलपाठ किया। परिजनों द्वारा भिक्षुओं को भोजन व चीवर दान किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि वे एक कुशल नेतृत्वकर्ता और समाज के आदर्श थे। मौके पर श्रीलंका मंदिर के महंत महेंद्र भंते, शत्रुधन भंते, भागवत पासवान और राजीव रंजन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...