सिमडेगा, जुलाई 15 -- बोलबा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर प्रखंड के कैलाश धाम कर्रामुंडा में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। मौके पर शंख नदी से कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु नदी से जल लेकर कैलाश धाम पहुंचे। जहां सामूहिक पूजन के साथ जलाभिषेक किया गया। मौके पर पंडित परमेश्वर पंडा के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। मन्दिर में भक्तों ने नागेश्री भोलेनाथ, काली माता, गणेश भगवान, भैरव बाबा, अष्टम माता आदि देवी देवताओ की पूजन अर्चना किया। मौके पर कैलाश धाम ओम नम: शिवाय और बोल बम के नारे से गुंजता रहा। समिति की ओर से पूरे पहाड़ी को झंडा से सजाया गया है। भक्तों के लिए भक्तों के लिए प्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। कांवर यात्रा में बोलबा, समसेरा, कुंदूरमुंडा, किलेसेरा, बरघाट, कसीरा, कर्रामुंडा, कदमडीह, म...