बगहा, सितम्बर 16 -- नगर निगम के वार्ड-27 के कैलाशपुरी मोहल्ले के लोगों को 20 वर्षों में जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है। हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव आम समस्या बन गई है। तीन वर्ष पहले इस वार्ड को नगर निगम में शामिल किया गया। तब से आज तक विकास के मामले में यह मोहल्ला पिछड़ा हुआ है। रुपये भी कैलाशपुरी मोहल्ले के विकास में खर्च नहीं हुआ है। उबड़-खाबर कच्ची सड़क पर जलजमाव की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही है। वर्तमान में भी यहां एक-डेढ़ फीट पानी बह रहा है। मुख्य पथ पर जाने के लिए लोगों को पानी पार करना पड़ता है। यहां की सड़कें भी अतिक्रमण की शिकार हैं। अधिवक्ता पवन कुमार, हिमांशु पांडे, अखिलेश दुबे, बृज नारायण सिंह, बंटी कुमार सिंह, कुणाल तिवारी ने बताया कि 20 वर्षों में हमारी समस्याओं का समाधान नह...