गढ़वा, दिसम्बर 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। कैलान के विभिन्न जंगलों से बेशकीमती पेड़ों को काटकर उसपर झोपड़ी लगाकर अतिक्रमण करने का गोरखधंधा जारी है। उसके बाद भी विभागीय स्तर पर रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी लोग जंगल की कटाई कर उसपर झोपड़ी और मिट्टी का घर बनाकर वनभूमि की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उससे प्राकृतिक संसाधनों का लगातार नुकसान हो रहा है। भवनाथपुर सुरक्षित वनक्षेत्र अंतर्गत कैलान गांव के चमैनी दाई पहाड़ की दक्षिण दिशा में स्थित बेटी बांध, मंगरदह से दक्षिण और उत्तर में ललकी माटी जंगल और मालगेड़ा वनक्षेत्र में दूर-दराज के लोग आकर बेशकीमती पेड़ों को काटकर उस पर कब्जा कर अस्थायी तरीके से अवैध निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से जारी है लेकिन अब इसका दा...