बगहा, दिसम्बर 23 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। ईसाईयों का महान पर्व क्रिसमस को लेकर ईसाई परिवारों में क्रिसमस को लेकर गजब का उत्साह है। हालांकि अभी क्रिसमस को मनाने में दो दिन शेष हैं। फिर भी ईसाई समुदाय के लोग जश्न में डूबे हुये हैं।घर का हर सदस्य क्रिसमस पर्व को लेकर खुश है। वहीं थरूहट क्षेत्र के रामपुर में स्थित गिरजाघर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा हैं।रंगरोगन का काम पूरा कर लिया गया है । क्रिसमस गैदरिंग के जरिये खुशियां बांटने का दौर तेज हो गया है। रामपुर गिरजाघर के पल्ली पुरोहित गुंजन राफेल ने बताया कि चर्च में साज सज्जा का काम पूरा हो गया है। प्रभु ईशामसीह के जन्मस्थली गौशाला के नर्मिाण की रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। ईसाई धर्मालंबियो के गांव इमलिया टोला, रामपुर मिशन टोला,मरियम टोला आदि में क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है।देर रात तक ...