शामली, दिसम्बर 30 -- शासन के निर्देश पर कैराना क्षेत्र में प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस लाइन बनाए जाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। प्रशासन ऐसी पांच हेक्टेयर भूमि की तलाश रहा है, जिस पर ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थापित की जा सके। इससे जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सुविधाएं मिलेंगी, वहीं यातायात व्यवस्था और मजबूत होगी। वर्तमान में कैराना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रैफिक पुलिस को जिला मुख्यालय से आना पड़ता है, जिसमें उनके सामने असुविधा होती है। अब शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने कैराना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस लाइन के निर्माण के लिए भूमि की तलाश शुरू कर दी है। नई ट्रैफिक पुलिस लाइन बनने से पुलिसकर्मी स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे। वहीं, पुलिसकर्म...