शामली, जनवरी 13 -- एमडीए और प्रशासन ने नगर में दो अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगभग 50 बीघा भूमि पर किए गए प्लॉटिंग निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके चलते भू-माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। टीम ने कॉलोनाइजरों को कॉलोनी काटने के प्रावधानों से अवगत कराया। साथ ही, पुन: प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता हितेश गुप्ता व तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ नगर के झाड़खेड़ी रोड पर अवैध कॉलोनी पर पहुंची। यहां लगभग 40 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की गई, जिस पर टीम ने दो जेसीबी मशीनों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की। एक घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों के कमरेनुमा कार्यालय व प्लॉटिंग निशानदेही को ...