सीवान, दिसम्बर 20 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को लगे जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उदघाटन स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने मेला में रोजगार प्राप्त किए युवकों को नियुक्ति पत्र भी दिया। मेले में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार रोजगार के अवसर को प्रखंड स्तर पर लाने का प्रयास कर रही है। युवक व युवती को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार को एक विकसित बिहार बनाने को लेकर एनडीए की सरकार प्रतिबद्ध है। स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने व समाज, राज्य व देश को मजबूत बनाने की अपील की। विधायक ने मेले में लगे सभी स्टाल का निरीक्षण किया। रोजगार मेले में 25 कंपनियों के ...