बागपत, अक्टूबर 4 -- शबगा गांव में स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में आंखों का कैम्प आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ सीएमएस बागपत डॉ अनुराग वाष्र्णेय, चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा, विजय शंकर वर्धन ट्रस्टी वरदान सेवा संस्थान तथा प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्कूल की छात्राओं ने डॉक्टरों की टीम का तिलक लगा कर स्वागत किया। कैम्प में 280 विद्यार्थियों तथा 120 क्षेत्रवासियों ने अपनी आंखें चैक करवायी। इस अवसर पर सुरेश पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख, माधवी शर्मा, सुरेखा तोमर, संजय शर्मा, सचिन पंवार, सौरभ दुहूण, नीतू चौधरी, सरिता रानी आदि मौजूद रहे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...