कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। आईआईटी कानपुर के वर्ष 1986 बैच के छात्र-छात्राओं ने अपनी 40वीं री-यूनियन के अवसर पर संस्थान को 11 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। 18 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने चार दशकों की यात्रा को उत्सव के रूप में मनाया। पूर्व छात्रों की ओर से दी गई इस वित्तीय मदद का उपयोग कैम्पस में छात्र जीवन, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता के लिए किया जाएगा। इसमें एसएसी एक्सटेंशन ऑडिटोरियम, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र तथा नए छात्रावास में एक टावर का निर्माण शामिल है। री-यूनियन के समापन पर संस्थान के निदेशक और 1986 बैच के पूर्व छात्र प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ने हमारे व्यक्तित्व और जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सामूहिक प्रतिबद्धता जिम्मेदारी और कृत...