मथुरा, जनवरी 1 -- कॉर्पोरेट जगत में सफलता की राह शैक्षणिक क्षेत्र से ही शुरू होती है। शैक्षणिक उपलब्धियों का महत्व निर्विवाद है लेकिन सिर्फ किताबी ज्ञान से आगे नहीं बढ़ा जा सकता। अकादमिक क्षेत्र से कॉर्पोरेट जगत में पहुंचने के लिए विद्वतापूर्ण कौशल, व्यावहारिक दक्षता और सकारात्मक सोच का सहज समन्वय आवश्यक है। यह बातें ईजी एरिक्सन प्रा.लि. की एचआर लतिका मित्तल ने कैम्पस टू कॉरपोरेट विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को बताईं। अतिथि वक्ता लतिका मित्तल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पारस्परिक और नेतृत्व कौशल को समग्र रूप से विकसित करने के लिए आपको पाठ्येतर गतिविधियों, इंटर्नशिप और स्वयंसेवी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित सोच, रणनीतिक दूरदर्शिता और सावध...