भभुआ, अक्टूबर 18 -- युवा मतदाताओं के रूझान को देख रणनीति तैयार कर रहे हैं कैमूर जिले की चारों सीट के दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी युवाओं के रूख को लेकर नेताओं में सिर्फ चल रही है कयासबाजी उन्मुक्त विचारों के वाहक युवा मतदाता रखते हैं बदलाव की क्षमता 7416 मतदाता पिछली बार के चुनाव से हो गए कम युवा मतदाताओं की संख्या आयु वर्ष 2020 वर्ष 2025 18-19 29525 28234 20-29 303913 288505 30-39 252046 261329 कुल 585484 578068 (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 2025 में 11 नवंबर को होनेवाले चुनाव में कैंमर जिले के 578068 युवा मतदाता मतदान कर सकेंगे। हालांकि युवाओं की यह संख्या वर्ष 2020 में संपन्न चुनाव से इस बार के चुनाव में 7416 कम हो गई है। यानी पिछली बार के चुनाव में 18 से 39 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 585484 थी। किसी भी प्रत्याशी को जीत दिल...