भभुआ, अक्टूबर 21 -- जिले में 110-119 वर्ष उम्र के भी तीन वोटर के भी नाम शामिल है मतदाता सूची में जिला प्रशासन इन मतदाताओं का मतदान कराने के लिए कर्मियों को भेजेगा उनके घर उम्रवार मतदाताओं की संख्या उम्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल 40-49 121505 109100 00 230605 50-59 89736 83568 00 173004 60-69 56693 53659 01 110353 70-79 29970 29043 00 59014 80-89 8358 8533 00 16891 90-99 1258 1561 00 2819 100-109 140 189 00 329 110-119 02 01 00 03 कुल 11771086 (हिन्दुस्तान विशेष) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की मतदाता सूची में अत्यंत वृद्ध के भी नाम शामिल हैं। इन्हें कई विधानसभा, लोकसभा, ग्राम पंचायत चुनाव का अनुभव प्राप्त है। इस चुनाव में भी वह अपने अनुभव का उपयोग करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी मतदाता सूची में कैमूर जिले में 110-119 वर्ष आयु के तीन ...