हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 21 -- बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर में बदमाशों ने एक बैट्री दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात खिरी बाजार में बुधवार रात को हुई। गोली की आवाज सुन लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी का लाभ उठाकर बाइक से आए बदमाश भी घटना को अंजाम देकर भाग निकले। सूचना के बाद घटना स्थल पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंच मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के करवंदिया गांव निवासी रघुवंश चौरसिया के बेटे सुशील कुमार के रूप में हुई है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। वह भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी अपने मौसा मुन्ना चौरसिया की बैट्री दुकान पर रहता था। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों की गिरफ्ता...