भभुआ, जून 7 -- तीन घायलों को गंभीर हालत में किया रेफर, 13 का पीएचसी में चल रहा इलाज मुंडेश्वरी मंदिर से दर्शन-पूजन कर पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे तीर्थयात्री (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। मां मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन कर शुक्रवार की रात लौट रहे तीर्थयात्रियों की पिकअप वैन व ट्रैक्टर के बीच बेलांव में सोन उच्च स्तरीय नहर पथ पर ब्लॉक मोड़ के पास सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 16 महिला-पुरुष श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में करमचट थाना क्षेत्र के भितरीबांध की 60 वर्षीया रमकलिया कुंवर, 55 वर्षीय सुदामा राम, 65 वर्षीया बेली कुंवर, 40 वर्षीया शांति देवी, 15 वर्षीय छोटू कुमार, 17 वर्षीय सत्यम कुमार, 50 वर्षीया रिंकी देवी, 60 वर्षीया जियाक्षी देवी, 45 वर्षीया प्रभा देवी, 50 वर्षीया सुधा देवी, 13 वर्षीय शिवा कुमार, 13 वर्षीया प्रिया कुमारी, लोहंदी गांव...