भभुआ, जनवरी 27 -- जगजीवन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कृषि सह जिले के प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की उपलब्धियों की पेश की गई झांकियां गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा में जगह-जगह पर तैनात किए थे पुलिस अफसर व जवान (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर कैमूर में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ हर ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। प्रशासन ने जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था। सरकारी कार्यालयों, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों में उत्सवी माहौल में झंडोतोलन हुआ। सभी ने झंडोतोलन और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन किया। जिला प्रशा...