भभुआ, अक्टूबर 4 -- बारिश से सब्जी उत्पादकों को भी नुकसान, खेतों में पानी जमा होने से गलेंगे पौधे आंधी में झोपड़ी के उड़ गए प्लास्टिक, पानी से भींग गए मवेशियों के चारा व इंधन ग्राफिक्स 2.56 एमएम 2 अक्टूबर को जिले में हुई बारिश 6.2 एमएम 3 अक्टूबर को दर्ज हुई है वर्षपात 82.55 एमएम 4 अक्टूबर को हुई है बारिश (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में तीन दिनों से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश से किसानों को धान व सब्जी की फसल को नुकसान पहंचा है। तेज हवा व आंधी के कारण बालियां निकल रहे हलकन धान के पौधे खेत में गिर गए हैं। सब्जी वाले खेत में पानी जमा होने से उसके पौधों के गलने की आशंका बढ़ गई है। बारिश के साथ कभी-कभी तेज हवा व आंधी भी बह रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ज...