भभुआ, दिसम्बर 23 -- विजन ने कुदरा को और आरबीएस ने मेंटोर को बड़े अंतर से हराया खेल संपन्न होने पर प्लेयर ऑफ द मैच सिद्धार्थ और यथार्थ को दिया गया भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच जगजीवन स्टेडियम में विजन क्रिकेट एकेडमी और कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। विज़न सीए ने कुदरा सीसी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। कुदरा सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन, सिद्धार्थ की घातक गेंदबाजी के समक्ष 19.4 ओवर में मात्र 79 के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनियां में आरबीएस क्रिकेट क्लब और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी मोहनियां के बीच पांचवां मैच खेला गया, जिसमें आरबीएस क्रिकेट क्लब ने मेंटोर क्रिकेट एकेडमी को आसान मु...