भभुआ, जुलाई 19 -- बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैमूर जिले में शुरू किया गया है दस्त रोको अभियान जिले में 1526 आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांट रही ओआरएस व जिंक टॉबलेट कैमूर जिले में 15 सितम्बर तक चलाए जानेवाले इस अभियान की हो रही मॉनिटरिंग 2.89 बच्चों को खिलाई जाएगी दवा (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में शुरू किए गए दस्त रोको अभियान की सफलता के लिए बीएमएससीआईएल ने 3.50 लाख ओआरएस और 40 लाख जिंक टॉबलेट की आपूर्ति की है। जिला भंडार कक्ष से ओआरएस व जिंक टॉबलेट को प्रखंड के अस्पतालों में भिजवाया जा रहा है। बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कैमूर जिले में स्टॉप डायरिया कैपेन अभियान शुरू किया है। कैमूर जिले में इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य महकमा ने 1526 आशा का...