भभुआ, जुलाई 15 -- सहकारिता विभाग के निर्देश पर जिले के सभी कार्यरत पैक्सों में हुई वार्षिक आमसभा समितियों ने आमसभा में किसानों के समक्ष ने की धान खरीद व अन्य कार्यों की रपट (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी कार्यरत पैक्सों में मंगलवार को वार्षिक आम सभा हुई, जिसमें पैक्स समिति द्वारा किसानों के समक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक के हुए कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया। किसानों ने भी अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों से पैक्स के कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। अध्यक्षों ने पैक्स द्वारा किसानों के हीत में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैक्स अध्यक्षों ने कितने किसानों से धान क्रय किया और उन्हें कितने दिनों में पैसा भुगतान किया। किसानों से खरीदे गए धान से कितना चावल तैयार कर एसएफसी को जमा किया गया। समिति...