भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज तीन की लीड खबर कैमूर के चार विधानसभा में नामांकन आज से, सुरक्षा व्यवस्था चौकस भभुआ व चैनपुर विधानसभा का भभुआ व मोहनियां व रामगढ़ के लिए मोहनियां में होगा नामांकन नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नामांकन स्थल पर चारों तरफ से किया गया बैरिकेटिंग भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित, 205 भभुआ व 206 चैनपुर में दुसरे के 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर आज सोमवार को अधिसूचना जारी हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रमों के अनुसार अधिसूचना जारी होते ही जिले के चारों विधानसभा में सोमवार से ही नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। 205 भभुआ विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भभुआ एसडीओ अमीत कुमार, 206 चैनपुर विधानसभा के लिए निर्वाची प...